राजभाषा समिति के गठन एवं सदस्यों की जानकारी
- विद्यालय में राजभाषा समिति का गठन एवं उसके सदस्यों के नाम एवं चलवाणी संख्या –
राजभाषा कार्यकारिणी समिति 2017-18
अध्यक्ष -प्राचार्य , केन्द्रीय विद्यालय लेखापानी
सदस्य राजभाषा कार्यान्वयन समिति
1. श्रीमति रीना तरगोत्रा, प्राथमिक शिक्षिका
2 श्री विजय कुमार , स्नातक शिक्षक संस्कृत (संविदा)
3. श्री मलकीत (प्राथमिक शिक्षक ) –
4. श्री सुग्रीव केवट (सब-स्टाफ)
विद्यालय के कम्प्यूटरों में यूनिकोड स्थापित किया गया | हाँ
- विद्यालय के लगभग सभी कम्प्यूटरों में यूनीकोड सॉफ्टवेयर संस्थापित किया गया है | जिससे छात्र प्रत्यक्ष रूप से हिंदी में टंकण करके पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं |